Close Menu
  • होम
  • समाचार
  • संपादकीय
  • संगठनात्मक गतिविधियाँ
  • सरकार की उपलब्धियाँ
  • साक्षात्कार
  • लेख
  • वैचारिकी
  • ब्लॉग
Deep Kamal
SUBSCRIBE
  • होम
  • समाचार
  • संपादकीय
  • संगठनात्मक गतिविधियाँ
  • सरकार की उपलब्धियाँ
  • साक्षात्कार
  • लेख
  • वैचारिकी
  • ब्लॉग
Deep Kamal

कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है, वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्र विरोधी तत्व विराजमान होते हैं: जगत प्रकाश नड्डा

Share
Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Copy Link

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल में विकास कार्यों को ठप कर देने को लेकर जमकर निशान साधा और प्रदेश के इतिहास में पहली बार सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह देरी से देने को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू की जमकर आलोचना की । कार्यक्रम के दौरान मंच पर हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, सांसद श्री अनुराग़ ठाकुर, हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, संसदीय क्षेत्र प्रभारी श्री विक्रम ठाकुर और राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता द्वारा भाजपा पर विश्वास जताने के कारण ही आज 60 वर्षों बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरी बारी देश के प्रधानमंत्री बने है एवं ये घटना स्वर्णिम है। इसी तरह ओडिशा में भी जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है एवं दक्षिण में आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। आज भारत में कुल 18 राज्यों में एनडीए की सरकार है एवं 13 राज्यों में भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चला रही है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और मेहनत के कारण ही आज भाजपा का देश के 58% भूभाग पर कमल खिला है और 57% जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद एवं अपना मत दिया है। जनता का भविष्य केवल तब ही सुरक्षित हुआ है जब भाजपा शासन में आई और भाजपा को सेवा करने का अवसर मिला है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर विकास का कोई भी मील का पत्थर लगाया है तो उसपर भाजपा का नाम और कमल का निशान जरूर अंकित है। आज मंडी, हमीरपुर, चंबा और सिरमौर में मेडिकल कॉलेज शुरू हुए है। सुन्दरनगर, घुमारवीं और नूरपुर में मदर एण्ड चाइल्ड केयर सेंटर सुचारु रूप से चलायें जा रहे है। शिमला में सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक और मंडी में कैंसर ट्रीट्मेंट सेंटर चल रहे है, इसके अतिरक्त ऊना में पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर खुला है, बिलासपुर में एम्स लाया गया है, राज्य में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खुला है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस पुल का निर्माण करने की बात कही थी उस काम को भी भाजपा ने पूरा किया है। आने वाले कुछ सालों में राज्य में एक नए आईआईटी का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे। 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां भी आती है वहां जातिवाद और अलगाववाद बढ़ता है, कांग्रेस वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजजनीति के लिए राष्ट्रविरोधी तत्वों को शह देती है। कांग्रेस है तो करप्शन है, कांग्रेस है तो कमीशन है और कांग्रेस है तो क्रिमिनलाइजेशन है। कांग्रेस के शासन में नियमों की धज्जियां उड़ाया जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिलासपुर की तस्वीर बदल गई है। वो समय दूर नहीं है जब शिमला से मटौर का फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी है, भाजपा रिपोर्टकार्ड की राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी ने देश में राजनीतिक संस्कृति बदली है। कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के चुनाव में धारा 370 लाने का वादा किया, कांग्रेस कहती है पाकिस्तान के साथ वार्ता करो, ये कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार होना चाहिए। कांग्रेस अलगाववाद और देशविरोधी ताकतों को मजबूत करती है। राहुल गांधी अमेरिका जाकर भारत के आंतरिक मामलों की बात करते हैं, भारत को बदनाम करने की बात करते हैं और कहते हैं कि समय आएगा तो आरक्षण भी समाप्त किया जाएगा। जब तक भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, चाइना और जापान जैसे देश कोरोना की चपेट और यूक्रेन युद्ध से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन आईएमएफ भी यह मानता है कि आज विश्व में कोई आशा की किरण है तो वो भारत है। वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 5वें स्थान पर पहुंचाने का काम किया है और आने वाले समय में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज ऑस्ट्रेलिया की विकास दर 1.6%, अमेरिका की विकास दर 2.7%, कनाडा की 1.2%, फ्रांस की 0.7%, जर्मनी की 0.7% है लेकिन भारत 6.8% की विकास दर से आगे बढ़ रहा है। देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में ₹1.8 लाख करोड़ से ₹8 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है, रक्षा आयात में कमी हुई और निर्यात ₹21,000 करोड़ तक पहुंच गया है, स्टील मैन्युफैक्चरिंग में देश चौथे से दूसरे स्थान पर आ गया है, आज भारत हर क्षेत्र में वृद्धि कर रहा है, 10 वर्षों पहले मोबाइल पर लिखा होता था ‘मेड इन चाइना’ लेकिन आज मोबाइल पर लिखा है ‘मेड इन इंडिया’, एपल आईफोन भी आज देश में बनाए जा रहे हैं। आज भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और भारत में अतिगरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। 

श्री नड्डा ने कहा देश में बीते 10 सालों में 55 हजार किलोमीटर सड़कें बनी हैं। केन्द्र सरकार ने हिमाचल के लिए रेल के बजट को करीब 21 गुना बढ़ाया है। आज हिमाचल में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने देश में गाँव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलितों के लिए और उनके उनके समाज में उत्थान के लिए पूरी तत्परता और निष्ठा से काम किया है। पहले अगर किसी पंचायत को 2.50 लाख रुपए मिलते थे तो लोग सराहना करते नहीं थकते थे, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का ऐसा कोई गाँव नहीं है, जिसे 2.50 से 5 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए आवंटित न किए जाते है। आज देश भर में गाँव का विकास हुआ है, ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से गाँव में वाईफाई और इंटरनेट पहुंचाया गया है, कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचा है। कांग्रेसी कल तक कहते थे कि भारत अनपढ़ों का देश है और यहां किसी में भी मोबाईल और इंटरनेट की समझ नहीं है एवं भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था की बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ेंगे और पैसों की लीकेज को रोकेंगे तो कांग्रेसी मजाक उड़ाया करते थे कहते थे दिक्कत आएंगी क्योंकि भारत अनपढ़ों का देश है, कहते थे जनधन और जैम जैसी योजनाएँ विफल है। उन सभी को आज भारत की बदलती तस्वीर और तकदीर की हकीकत देखनी चाहिए क्योंकि आज भारत में आम सब्जी वाला भी क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाईल से पेमेंट लेता है, हमारी गाँव की बहने भी आज मोबाईल का इस्तेमाल कर रही है। यहां कांग्रेस सरकार ने जनता को कुछ दिया तो नहीं बल्कि जो दिया था उसे भी वापस छिन लिया।

श्री नड्डा ने कहा कि विकास के लिए सही दिशा और सही नेतृत्व की जरूरत होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इसी अक्टूबर महीने देश के 70 वर्ष से अधिक के हर वृद्धजन को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देंगे चाहे वे किसी भी जाति-धर्म या आय वर्ग से आता हो। पहले की सरकारों में विकास कार्यों के नाम पर सड़कों के साथ-साथ लोगों को भी चुना लगाया जाता है। चुनाव आते ही पानी के पाइप सड़कों पर रखवा दिए जाते थे, और चुनाव समाप्त हो जाने के बाद ट्रक आकर, रातों-रात पाइप उठा कर ले जाते थे। आज हर घर नल से जल को सच करने काम आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। भाजपा ने हिमाचल में रहने वाली “हटी” जाति और कांगड़ा की “गद्दी” जाति को एसटी का दर्जा दिया है , हर दृष्टि से और हर किसी के लिए विकास का कार्य किया है। चाहे गरीबी हटाने के लिए हो रहे प्रयास हो, चाहे परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले सिलेंडर की बात हो। स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय देने की बात हो जिसके फलस्वरूप आज हिमाचल 100% ओडिएफ फ्री है। आज सुबह सुनने में आया है कि हिमाचल में सुक्खू सरकार ने टॉयलेट पर भी टैक्स लगा दिया है, इस हिमाचल की कांग्रेस सरकार की मतिभ्रष्ट हो गई है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने में सबसे आगे हैं वो कहते थे आपको गोबर के बदले पैसे देंगे, दूध की खरीदी 100 रुपए लीटर तक बढ़ा कर किसानों की आय बढ़ाएँगे, बहनों को 1500 रुपए देंगे, 5 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे।  कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी थी लेकिन दिया किसी को कुछ भी नहीं। कांग्रेस की सरकार में केवल भ्रष्टाचार बढ़ा है और हिमाचल की जनता को तकलीफ ही मिली है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहले ही देश में 4 करोड़ आवास बनाए जा चुके है और आगे 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाए जाएंगे। केवल हिमाचल राज्य को ही पीएम आवास योजना के तहत 93 हज़ार आवास दिए गए है। पिछले वर्ष हिमाचल में त्रासदी घटी थी जिसके बाद केंद्र से 12 हज़ार पीएम आवासों को स्वीकृत किया गया था लेकिन आजतक हिमाचल की सरकार ने कोई हिसाब नहीं दिया। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के भीतर ही भाजपा यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई, एमएसपी में बढ़ोतरी की गई, आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक के 6 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है, 3 लाख करोड़ के विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, 8 नए हाईस्पीड रोड कॉरिडोर को मंजूर किया गया है, 8 नए रेलवे लाइन बनाए जाएंगे, 12 स्मार्ट इन्डस्ट्रीयल सिटी बनाए जाएंगे, पीएम ग्रामीण सड़क योजना के चौथे फेज में 62 हज़ार 500 किलोमिटर की सड़क से 25 हज़ार गाँव को जोड़ने का कार्य होगा, इसी तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास के नए आयाम लिखे हैं।  

श्री नड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि सुक्खू जी की दो भाषाएँ है, जब वह हिमाचल में या फिर चुनाव में होते हैं तो कहते हैं की केंद्र से उन्हे कुछ नहीं मिला, लेकिन जब दिल्ली जाते हैं तो कहते हैं कि सब मिल गया और आभार जताते हैं। हिमाचल की सरकार कहती है कि केन्द्र सरकार मदद नहीं कर रही, यदि केन्द्र सरकार मदद न करे तो हिमाचल में कांग्रेस सरकार एक दिन भी नहीं चल पाएगी। हर महीने 500 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट फंड में भेजती है तब हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है। सुक्खू जी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके शासन में हिमाचल के कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली। हिमाचल की कांग्रेस सरकार बैक गियर की सरकार है। सुक्खू जी को उनके साथी छोड़ गए और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। सुक्खू जी से अपनी पार्टी नहीं संभल रही और वो आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। केन्द्र सरकार ने आपदा में 4 किश्तों में पिछले साल 1190 करोड़ रुपये सुक्खू जी को दिए हैं। इस वर्ष भी 2024 में हिमाचल सरकार को आपदा के लिए 378 करोड़ रुपये दिए गए हैं। केन्द्र सरकार कभी हिमाचल की मदद से पीछे नहीं हटती, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा हिमाचल की जनता के लिए खड़े रहते हैं। हिमाचल में सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में केन्द्र सरकार ने पांच नई सड़कों को जोड़ने का कार्य किया है और उसमें 293 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। राज्य के आपदा फंड में 339 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। मोदी सरकार हर दृष्टि से हिमाचल के विकास के लिए आगे खड़ी है। आज कांग्रेस सरकार में हिमाचल का विकास ठप हो चुका है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है ‘मेकिंग पीपल ड्रग एडिक्टेड’। जहां कांग्रेस की सरकार रहती है वहां ड्रग का धंधा बढ़त है। इनके नेता भी इसमें संलिप्त हैं। दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी गयी और उसके मुख्य आरोपी कांग्रेस के एक प्रमुख नेता  है। कांग्रेस जिस राज्य में आएगी, वहां ड्रग कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और इस पर लगाम केवल भारतीय जनता पार्टी ही लगा सकती है। श्री नड्डा ने हिमाचल की जनता से आग्रह किया कि चुनाव में वोट देते समय हमेशा यह देखें कि आपके बच्चों और आपके परिवार का भविष्य किसके हाथों में सुरक्षित है। 

Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Top Posts

Deep Kamal – Oct 2024

October 15, 2024463 Views

Deep Kamal – July 2024

July 13, 202481 Views

Deep Kamal – April 2024

July 9, 20248 Views
Stay In Touch
  • Facebook
  • YouTube
  • WhatsApp
  • Instagram
Most Popular

Deep Kamal – Oct 2024

October 15, 2024463 Views

Deep Kamal – July 2024

July 13, 202481 Views

Deep Kamal – April 2024

July 9, 20248 Views
Our Picks

Deep Kamal – Oct 2024

गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई; गीता की धरती पर विकास की जीत हुई: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रही है: जगत प्रकाश नड्डा

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

© 2026 Deep Kamal. Designed by SAAR Consult.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.